अनियमित पेयजल आपूर्ति और बढ़े बिलों के खिलाफ प्रदर्शन

श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर चौरास क्षेत्र के गांव मंगसू के ग्रामीणों ने पानी की अनियमित आपूर्ति और पानी के बढ़े हुए बिलों के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पानी की सुचारु आपूर्ति कराए जाने की मांग जल संस्थान से कई बार की जा चुकी है। इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।धरना-प्रदर्शन के बाद एसडीएम कीर्तिनगर को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि जल संस्थान द्वारा मनमर्जी से पानी का असामान्य वितरण किया जा रहा है। इससे गांव में पेयजल की समस्या और भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मंगसू स्थित ट्यूबवेल से जो पेयजल लाइन अन्य जगहों को जा रही हैं, उन्हें तुरंत बंद कराया जाए। इससे गांव में पानी की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि बिना पेयजल आपूर्ति के अनावश्यक रूप से आवंटित किए गए बिलों को वापस लिया जाए और उपभोक्ताओं को बिल माफ किए जाएं। यदि उक्त मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो उन्हें उग्र आंदोलन को विवश होना पड़ेगा। इस मौके पर प्रधान दीपिका डालिया, संगीता देवी, सुनीता देवी, विनोद चमोली, मनीष, संजय पंवार, पदम सिंह राणा, शैलेंद्र गुसांई आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version