अनियंत्रित वाहन सड़क पर पलटा, 10 चोटिल
चम्पावत। लोहाघाट-बाराकोट मार्ग में तल्ली बापरु में अनियंत्रित बुलेरो सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में 10 लोगों को चोट लगी। जिसमें 4 घायलों को उपजिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई। गुरुवार सुबह डीडीहाट से बूलेरो संख्या यूके 05टीए 1183 बनबसा की ओर जा रही थी। बाराकोट के पास तल्ली बापरु में बुलेरो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वाहन में बैठे 10 नेपाली नागरिक चोटिल हो गए। इनमें से खुशी राम (40) पुत्र वुख लाल निवासी कैलाली नेपाल, मुक्कु लाल (55) फूल पंत, बेचन(55)पुत्र भिख्खू, खुशी राम(65)पुत्र सोनू निवासी कैलाली नेपाल को उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि सभी घायलों को मामूली चोट लगी थी, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अगर वाहन खाई की ओर गिरता तो भीषण दुर्घटना हो सकती थी।