अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने राह चलते लोगों को मारी टक्कर, 3 की मौत

देहरादून। देहरादून में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मामला सहसपुर क्षेत्र का है जहाँ एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दो महिलाओं समेत छह लोगों को टक्कर मार दी और इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई दो महिलाओं समेत तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पिओ का पुलिस ने पीछा किया लेकिन चालक वाहन को खुशहालपुर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढाकी गांव में बुधवार 1:30 बजे करीब सहसपुर की ओर से आ रही सफेद रंग की स्कार्पियो ने अचानक अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे जा रही दो महिलाओं समेत छह लोगों को अलग-अलग स्थानों पर टक्कर मार दी। तेज गति से जाने वाले इस वाहन की टक्कर से दो लोग सड़क किनारे जा गिरे जिन्हें हल्की चोट आई।

शेयर करें..