एंजल ब्रोकिंग का शेयर सूचीबद्धता पर 10 प्रतिशत नीचे

नईदिल्ली(आरएनएस)। आज एंजेल ब्रोकिंग के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए। इसके आईपीओ में पैसा लगाने वालों को नुकसान हो गया है, क्योंकि इसका शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है। एंजेल ब्रोकिंग का इश्यू प्राइस 306 रुपये प्रति शेयर था, लेकिनशेयर बाजार में वह 275 रुपये पर लिस्ट हुआ है। यानी एंजेल ब्रोकिंग के आईपीओ में निवेश करने वालों को करीब 10.13 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा है।
एंजेल ब्रोकिंग का आईपीओ 24 सितंबर को बंद हुआ था, जो करीब 4 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ का साइज 600 करोड़ रुपये का था, जिसके तहत 1,37,70,491 शेयर ऑफर किए गए थे, लेकिन सब्सक्रिप्शन करीब 3.94 गुना यानी 5,42,64,854 शेयरों के लिए हुआ।
अगर कैटेगरी के हिसाब से देखा जाए तो चलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने एंजेल ब्रोकिंग के शेयर्स को 5.74 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 69 फीसदी सब्सक्राइब किया। वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स ने करीब 4.31 गुना सब्सक्राइब किया। कंपनी ने 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए थे और 300 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत रखे थे।