अमृतपाल की तलाश में सीमा पर गहन चेकिंग जारी
रुद्रपुर। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश में सीमा पर गहन चेकिंग अभियान जारी है। अमृतपाल की तलाश में भारत और नेपाल की संयुक्त फोर्स ने वन महोलिया से सेमलघाट तक 15 किलोमीटर पैदल गश्त की। इस दौरान एसएसबी की तीन कंपनियां, पुलिस और खुफिया विभाग के लोग शामिल रहे। सीमा से सटे गांवों नगरा तराई,वन महोलिया सहित कई गांव में एसएसबी ने कांबिंग की। इस दौरान दोनों देशों के नागरिकों से सीमा पर पूछताछ की गई और सिसैया गांव में बैरियर लगाकर प्रतिदिन आवाजाही करने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसओ झनकइया रविन्द्र बिष्ट ने बताया कि शारदा बैराज से लेकर बॉर्डर पर सेमलघाट, वन महोलिया तक पड़ने वाले गांव में अमृतपाल के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। लोगों की आईडी चेक की जा रही है। लोगों को अमृतपाल और उसके भगोड़े साथियों के अपराधों व भागने के विषय की जानकारी दी जा रही है। गश्त में भारत की ओर से थानाध्यक्ष झनकइया रविन्द्र बिष्ट, नेपाल आर्म्स फोर्स के एसआई नवराज, प्रेम बहादुर, एसएसबी के एसी रामनारायण विश्वास, एएसआई जितेंद्र, राजेन्द्र कुमार, फकीर चंद, प्रदीप, एसआई प्रदीप शर्मा, मनोज देव, ताजुद्दीन शामिल रहे।