14/09/2022
अमृत महोत्सव के तहत लगे तिरंगों को सम्मानपूर्वक उतरवाने की मांग

देहरादून। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जगह-जगह सड़कों और गालियों पर लगाए गए तिरंगों को सम्मानपूर्वक उतरवाने की मांग की गई है। इसे लेकर मंगलवार को नेताजी संघर्ष समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट के जरिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि कई जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज खराब हो गए हैं तो कुछ जगहों पर झुकने शुरू हो गए हैं। ऐसे में इन ध्वजों को सम्मानित तरीके से उतरवाने के लिए लोगों से अपील करने के साथ ही प्रशासन की तरफ से व्यवस्था करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में समिति के महासचिव आरिफ वारसी, प्रभात डंडरियाल, प्रदीप कुकरेती, विपुल नौटियाल, सुशील विरमानी, नवनीत गुसाईं शामिल रहे।