30/10/2021
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत कार्यक्रम में मंत्री रेखा आर्या हुई नाराज

देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या दून के जीटीसी हेलीपैड से नाराज होकर वापस लौट गई। उनकी नराजगी की वजह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के दौरान उनके नाम को न बोला जाना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के सूची में उनका नाम नहीं था। जिस कारण वह नाराज होकर वापस आ गई। हालांकि, वह अमित शाह के कार्यक्रम में पहुंची हैं। गौर हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए जहां एक ओर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल समेत कई नेता मौजूद रहे। वहीं, जीटीसी हेलीपैड पहुंचने पर भी गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत हुआ। वहीं कार्यक्रम की सूची में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का नाम नहीं होने से वे खफा हो गई।