आज अमित शाह करेंगे हरिद्वार में रोड शो
हरिद्वार। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 12 फरवरी को हरिद्वार शहर विधानसभा में रोड शो करेंगे। अमित शाह का रोड शो भगत सिंह चौक से शुरू होकर हरकी पैड़ी गंगा घाट पर समाप्त होगा। गृहमंत्री के आने से पहले शुक्रवार को हरकी पैड़ी गंगा घाट पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में स्टार वार छिड़ चुकी है। राहुल गांधी, मायावती, चंद्रशेखर रावण, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान हरिद्वार जिले में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए मतदान करने की अपील कर चुके हैं। आज देश के गृहमंत्री अमित शाह भी पार्टी के पक्ष में रोड शो करने वाले हैं। आज भगत सिंह चौक से हरकी पैड़ी गंगा घाट तक अमित शाह रोड शो करेंगे। जबकि अंत में वह हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन भी करेंगे। शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने हरकी पैड़ी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीआरपीएफ के कमांडेंट आनन्द मलिक, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम, मनोज कत्याल के अतिरिक्त भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी मौजूद रहे।