दबिश में हाथ खाली, अब सर्विलांस का सहारा

ऋषिकेश। कुनाऊं गांव में इंटरनेशनल कॉल सेंटर संचालित कर अमेरिकी नागरिकों से ठगी के मामले में कई दफा आरोपियों के घर पर दबिश के बावजूद वह नहीं मिले। लिहाजा, पुलिस ने अब नामजद जालसाजों की गिरफ्तारी के लिए कई मोबाइल नंबर जुटाकर उन्हें सर्विलांस पर लगाया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। दरअसल, पांच अक्तूबर को कुनाऊं गांव में एक मकान से अमेरिकी नागरिकों से ठगी के लिए इंटरनेशनल कॉल सेंटर संचालित होने का खुलासा हुआ था, जिसमें असम की एक युवती और युवक को बंधक बनाकर उनसे कॉल कराने का मामला भी सामने आया था। लक्ष्मणझूला पुलिस ने मामले में आरोपी गौरव, वसीम और गुलाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सेंटर से पुलिस को कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद हुए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों और घरों पर भी दबिश दी, लेकिन परिवार के सदस्यों के अलावा उन्हें मौके पर आरोपी नहीं मिले। कई बार दबिश देने के बाद भी खाली हाथ पुलिस ने अब धरपकड़ के लिए सर्विलांस का सहारा लिया है। जांच-पड़ताल में पुलिस ने आरोपियों से संबंधित कई मोबाइल नंबर जुटाए हैं, जिसके माध्यम से अब पुलिस फरार आरोपियों तक पहुंचाने के प्रयास में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि मामले में कई साक्ष्य पुलिस ने जुटाएं हैं। दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।