अल्मोड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस से टिकट के लिए एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने रखी दावेदारी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारों द्वारा अपनी दावेदारी पेश की जा रही है। नेता बनने की चाह इतनी ज्यादा है कि पार्टियों के पास सीट कम और दावेदार ज्यादा नजर आ रहे हैं। दावेदार भी टिकट मिलने के लिए गुणा गणित लगाने के जुगाड़ में लगे हुए हैं। इसी बीच अल्मोड़ा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी में दावेदारों की भरमार नजर आ रही है। हाल‌ यह है कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के पास अल्मोड़ा विधानसभा से टिकट के लिए दावा किया।

मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा विधानसभा से टिकट के लिए हवालबाग की ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी उनके पति रमेश भाकुनी और अमरजीत भाकुनी ने स्क्रीनिंग कमेटी के सामने दावा किया। वहीं पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक तथा अल्मोड़ा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष शोभा जोशी ने भी विधायक के लिए दावेदारी पेश की। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दावेदारी के बाद दिन भर यह चर्चा का विषय बना रहा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version