उत्तराखण्ड: अल्मोड़ा के इस 22 वर्षीय युवक की साइकिल यात्रा की हर ओर हो रही है चर्चा

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य से पहली बार अकेले साईकिल से 29 दिन में अल्मोड़ा से लेह लद्दाख के खरढुंगला पास 5439 मी0 (18000 फिट) की ऊॅचाई पर पहुॅच कर कीर्तिमान स्थापित किया है। यह कीर्तिमान अल्मोड़ा के 22 वर्षीय युवक साइकिलिस्ट अजय सिंह ने स्थापित किया। जिलाधिकारी अल्मोड़ा की प्रेरणा से अजय अपने मुकाम तक पहुॅचे हैं।
अजय ने बताया कि उन्होंने अल्मोड़ा से नैनीताल, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, हिमाचल होते हुए चण्डीगढ़ से होशियारपुर होते हुए श्रीनगर पहुॅचे यहॉ से जोजिला पास 11649 फीट, खरदुंगला 18000 फीट, नामिकाला 121118 फीट, लाचुंगला पास 16616, नकीला पास 15347 फीट, बारालाछला पास 4850 मीटर बेहद दुर्गम और बर्फीले चट्टानों में अपने अभियान के तहत पहुॅचे। इसमें अधिकांश क्षेत्र चीन के बार्डर को छूते हैं।

साईकिलिस्ट अजय ने बताया कि यात्रा आरम्भ करते समय उनके पास केवल 15,000.00 रू0 थे लेकिन अन्य साधन न होने के बाद भी उन्होंने भूख-प्यास और अन्य कठिनाईयों की परवाह किये बगैर अपनी यात्रा जारी रखी। उन्होंने बताया कि तब वे बहुत परेशान हो गये जब उनके पास केवल 350.00 रू0 ही शेष रह गये तो उन्होंने पैंगोंग लेक से सर्चू तक पॉच दिन मैगी, पानी पीकर अपनी यात्रा जारी रखी फिर डिप्रिंग में एक टैक्सी चालक ने उनकी 500.00 रूपये की मदद की। अल्मोड़ा पहुॅंचकर अजय ने अपनी यात्र मुकाम पूरा करने पर सभी चोटियों के चित्रों को फ्रेम कर अपर जिलाधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया को भेंट की। उन्होंने जिलाधिकारी वन्दना से भेंट की और 15 अगस्त को अल्मोड़ा शहर में साईकिल रैली निकालने सम्बन्धी वार्ता की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version