
अल्मोड़ा। कल बीती शाम से तल्ला थपलिया में गायत्री प्रज्ञा पीठ के सामने आर्यकन्या इंटर कॉलेज में तेज आंधी से पेड़ गिरने के बाद क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भंग है जिसकी सूचना मोहल्ला वासियों द्वारा तत्काल विभाग को दी गयी थी। जिसके बाद आज सुबह विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची, पर समस्या का समाधान किये बिना विभाग द्वारा लाइन चालू कर दी जिसके बाद मोहल्ले वालों के विद्युत उपकरण फूँक गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे के अनुसार उन्होंने ये नज़ारा अपनी आँखों से देखा। चारों तरफ धुंआ ही धुंआ दिखाई दिया तथा अंदर जाकर देखा तो बिजली की माला, इन्वर्टर, इंडक्शन आदि उपकरण जल गए बाद में मौका मुआयना करने पर ये पाया कि ये सब विद्युत विभाग की गलती के कारण हुआ है। जिस जगह पर पोल गिरा है वहां पर तार आपस में चिपके हैं उन्हें अभी भी नहीं हटाया गया है जिस कारण आज भी समस्या का समाधान होने की उम्मीद कम ही है। इस बीच संजय पांडे के द्वारा विभाग के अधिशासी अभियंता कन्हैया मिश्रा को मामले से अवगत करा दिया गया है, उनके द्वारा यह विश्वास दिलाया गया है कि शीघ्र ही टीम को चिपके तारों को हटाने व विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के लिए मौके पर भेजा रहा है।






