
अल्मोड़ा। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बुधवार को देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट सेवा और सराहनीय कार्य के लिए अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा सहित जनपद के पांच पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर डीजीपी ने एसएसपी देवेंद्र पींचा को ‘पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क गोल्ड’ प्रदान किया। यह सम्मान उन्हें सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता के लिए दिया गया। इसके साथ ही निरीक्षक हेम चंद्र पंत और आरक्षी लता देवी को ‘पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर’ से सम्मानित किया गया। दोनों को यह सम्मान पुलिस सेवा में अनुकरणीय कार्य और समर्पण के लिए दिया गया। वहीं 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करने वाली अल्मोड़ा जनपद की दो महिला आरक्षियों—ममता खाती और मंजू गोस्वामी—को ‘पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क गोल्ड’ से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि यह पुरस्कार पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ सेवा के प्रति समर्पण की भावना को और प्रबल करेगा। अल्मोड़ा पुलिस परिवार ने सभी सम्मानित अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है।



