अल्मोड़ा से ये मोटर मार्ग आवागमन हेतु हुए चालू

अल्मोड़ा। बीते दिनों हुई भारी बारिश से जनपद में कई सड़कें बंद हैं। प्रशासन अपनी तरफ से सड़कें खुलवाने का पूरा प्रयास कर रहा है जिससे आवाजाही हो सके और आम जन को दिक्कतें ना हो।

 

वर्तमान में अल्मोड़ा आने जाने हेतु चालू सड़कें

अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने जाने वाले यात्री वाया शहरफाटक, धानाचूली, रामगढ़, भवाली से यात्रा कर सकते हैं।
अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने जाने वाले यात्री रानीखेत भतरौंजखान भौंनखाल चिमटाखाल रामनगर से हल्द्वानी जा सकते हैं।
अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने जाने वाले यात्री लमगड़ा शहरफाटक, धानाचूली, खुटानी भीमताल से यात्रा कर सकते हैं।
अल्मोड़ा घाट पनार पिथौरागढ़ मार्ग सुचारू
अल्मोड़ा शेराघाट मार्ग सुचारू
अल्मोड़ा से बागेश्वर जाने के लिये रोड सुचारु

 

ये मार्ग अभी हैं बंद

अल्मोड़ा खैरना हल्द्वानी मार्ग बंद
अल्मोड़ा रामगढ़ वाया क़्वारब मार्ग बंद