अल्मोड़ा पुलिस ने चलाया वृहद सत्यापन अभियान, 159 लोगों का किया सत्यापन

बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने पर 03 मकान मालिकों पर जुर्माना

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेहड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु सघन अभियान चलाये जाने व उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर
जनपद अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के नेतृत्व में अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया जिसमे जनपद पुलिस द्वारा 159 लोगों के सत्यापन किये गये। बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने पर 03 मकान मालिकों के विरुद्ध धारा- 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।

ऐसे कराएं ऑनलाइन माध्यम से सत्यापन
एसएसपी अल्मोड़ा की जनपद वासियों से अपील किरायेदारों/ मजदूरों का सत्यापन अवश्य करायें, आप उत्तराखंड पुलिस एप यहाँ से डाउनलोड कर https://play.google.com/store/apps/details?id=com.svinfotech.oneapp घर से ही सत्यापन करा सकते हैं जिससे आप स्वयं को सुरक्षित करें तथा आस-पड़ोस व समाज को भी सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version