अल्मोड़ा पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद में वारंटियों की धरपकड़ अभियान जारी है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों के अनुपालन में शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। अभियान के तहत सोमवार, 11 अगस्त 2025 को थाना देघाट पुलिस ने थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए वारंटी मुकेश चन्द्र भरतोला पुत्र अम्बा दत्त, निवासी ग्राम स्याल्दे, देघाट को गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध फौजदारी वाद संख्या 114/2024, धारा 115(2)/351(2)(3)/352 बीएनएस के तहत न्यायालय से वारंट जारी था। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गणेश सिंह राणा, हेड कांस्टेबल मनोज पाण्डे और कांस्टेबल नीरज बिष्ट शामिल रहे। वहीं, थाना सोमेश्वर पुलिस ने थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में वारंटी किशोर कुमार पुत्र कुंवर राम, निवासी ग्राम टाना सजोली, सोमेश्वर को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध फौजदारी वाद संख्या 403/2024, धारा 138 एनआई एक्ट के तहत वारंट जारी था। उसे 10 अगस्त 2025 को उसके घर से पकड़ा गया। कार्रवाई में उपनिरीक्षक प्रेम सिंह खोलिया और पुलिस बल शामिल रहा।

शेयर करें..