अल्मोड़ा पुलिस महकमे में बड़ी तादाद में तबादले; निरीक्षक, उपनिरीक्षक भेजे इधर से उधर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा एसएसपी ने बड़े पैमाने पर पुलिस निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर किए हैं। आचार संहिता समाप्ति के बाद पुलिस महकमे में यह पहले ट्रांसफर हैं। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने शुक्रवार को ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में निरीक्षक त्रिलोक राम बगरेठा को प्रभारी चुनाव सैल से प्रभारी डीसीआरबी, पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा, निरीक्षक नारायण सिंह को पुलिस लाईन अल्मोड़ा से प्रभारी सम्मन सैल/सूचना सैल/ शिकायत प्रकोष्ठ, पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा, उपनिरीक्षक राहुल राठी को थानाध्यक्ष देघाट से थानाध्यक्ष लमगड़ा, उपनिरीक्षक दिनेश नाथ महंत को थानाध्यक्ष लमगड़ा से थानाध्यक्ष देघाट, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार को प्रभारी चौकी बेस कोतवाली अल्मोडा से प्रभारी चौकी मजखाली कोतवाली रानीखेत, उपनिरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट को कोतवाली रानीखेत से प्रभारी चौकी बेस कोतवाली अल्मोडा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी को प्रभारी चौकी मजखाली कोतवाली रानीखेत से कोतवाली अल्मोड़ा, उपनिरीक्षक संजय जोशी को प्रभारी चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा से प्रभारी चौकी भिकियासैंण थाना मतरौजखान, उपनिरीक्षक मनोज कुमार को थाना सल्ट से प्रभारी चौकी मोरनौला, उपनिरीक्षक गंगा राम गोला को प्रभारी चौकी भिकियासैंण से प्रभारी चौकी जैंती थाना लमगड़ा, उपनिरीक्षक कमाल हसन को पुलिस लाइन अल्मोड़ा से कोतवाली रानीखेत, उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी को पुलिस लाइन अल्मोड़ा से कोतवाली अल्मोड़ा, उपनिरीक्षक भगवान गिरी गोस्वामी को पुलिस लाइन अल्मोड़ा से प्रभारी चौकी जागेश्वर, उपनिरीक्षक हरविन्दर कुमार को पुलिस लाइन अल्मोड़ा से थाना देघाट, उपनिरीक्षक संतोष तिवारी को पुलिस लाइन अल्मोड़ा से कोतवाली अल्मोड़ा, उपनिरीक्षक मोहन सिंह सोन को पुलिस लाइन अल्मोड़ा से थाना सल्ट, उपनिरीक्षक सुनील धानिक को प्रभारी चौकी जागेश्वर से पीआरओ/ प्रभारी एएनटीएफ/ साईबर सैल पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा स्थानांतरित किया गया है। वहीं महिला उपनिरीक्षकों में रिंकी को पुलिस लाइन अल्मोड़ा से कोतवाली अल्मोड़ा और बरखा कन्याल को कोतवाली रानीखेत से थाना सल्ट भेजा गया है। आदेश में स्थानांतरित निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को तत्काल नवनियुक्ति पर रवाना होकर अनुपालन से कार्यालय को अवगत कराने को कहा गया है।

 


Exit mobile version