अल्मोड़ा जिला पत्रकार संघ का गठन, कैलाश पाण्डे बने अध्यक्ष और राजेन्द्र रावत को मिला महासचिव का पद।
अल्मोड़ा। राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में अल्मोडा में पत्रकारों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें पत्रकारों के हितो के सम्बन्धों में व्यापक चर्चा की गयी। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर विचार किया गया। तय हुआ कि जिला स्तर पर पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए एक संगठन का गठन किया जाय। जिला पत्रकार संघ का गठन किया गया। सर्वसम्मति से इसके चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पाण्डे को अध्यक्ष व राजेन्द्र रावत को सचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा डा0 दीवान नगरकोटी- वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कपिल मल्होत्रा-कनिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रमोद जोशी-कोषाध्यक्ष, अमित उप्रेती-उपकोषाध्यक्ष, एवं वरिष्ठ पत्रकार पी0सी0 तिवारी को कानूनी सलाहकार चुना गया।
इसके अलावा 12 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिनमें निर्मल उप्रेती, नसीम अहमद, प्रमोद कुमार, हरीश भण्डारी, नवीन उपाध्याय, रमेश जड़ौत, अशोक पाण्डे, रमेश जोशी, उदय किरौला, संजय अग्रवाल, ललित भट्ट व दिनेश भट्ट हैं। नवगठित संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि जल्दी ही पत्रकारों की एक बैठक बुलाकर उनकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर उनके समाधान के लिए रणनीति तय की जायेगी। बैठक में उक्त के अलावा हर्षवर्द्धन पाण्डे, कमल कपूर, गोपेश उप्रेती, विनोद जोशी, किशन जोशी, दीपक मनराल, अमित उप्रेती, दया कृष्ण काण्डपाल, रमेश जड़ौत, शिवेन्द्र गोस्वामी, एम0डी0 खान, हयात सिंह रावत, गोपेश उप्रेती, आर0एस0 कार्की, प्रकाश चन्द्र आर्या, राहुल जोशी, हिमांशु, राजेन्द्र धानिक आदि पत्रकार मौजूद रहे।