परिसीमन के विरोध में आयोजित हुई बैठक, देंगे ज्ञापन

अल्मोड़ा। नगर के एक निजी होटल में नगरपालिका परिसीमन के दायरे में आ रहे नगर के समीप के सभी 25 ग्रामों के जनप्रतिनिधियों व पूर्व में रहे जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई। बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 03 अगस्त को डीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ग्राम पंचायतों को नगर पालिका में मिलाने के विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा। इसके पश्चात 05 अगस्त को सभी ग्रामवासियों द्वारा बड़ी संख्या में चौघानपाटा क्षेत्र में सुबह 11 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बावजूद अगर सरकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आई तो 12 अगस्त को बहुत बड़ी संख्या में जुलूस भी निकाला जाएगा। यहाँ बैठक में धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी, आनंद सिंह कंवल, हंसा मोर्तियाल, जगदीश लटवाल, हरेंद्र प्रसाद शैली, मनोज जोशी, नवीन सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश सिंह रावत, विपिन बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version