02/05/2023
अल्मोड़ा: नगर के एक गोदाम में मिली लाखों की शराब
अल्मोड़ा। आबकारी विभाग ने अबैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की है। आबकारी विभाग को शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम नगर से लगे पातालदेवी स्थित औद्योगिक संस्थान स्थित गोदाम से आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है। जिसका अनुमानित मूल्य 16 लाख रुपया बताया जा रहा है। गोदाम नगर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मंजुल मित्तल का है। मामले में गोदाम मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जनपद में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की है। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोदाम से 272 शराब की पेटियां बरामद हुई हैं। यहाँ आबकारी विभाग की टीम में आबकारी निरीक्षक एन एस मर्तोलिया, उप आबकारी निरीक्षक महेश सिंह राणा व आबकारी विभाग के सिपाही शामिल रहे।