अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में गुड क्लिनिकल प्रैक्टिसेज प्रशिक्षण आयोजित

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, अल्मोड़ा की आचार समिति द्वारा शनिवार को गुड क्लिनिकल प्रैक्टिसेज पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का उद्देश्य चिकित्सकों, शोध समन्वयकों, आचार समिति सदस्यों एवं स्वास्थ्य पेशेवरों को चिकित्सीय अनुसंधान के वैज्ञानिक, नैतिक और नियामक पहलुओं की सुदृढ़ समझ प्रदान करना था। प्रतिभागियों को सूचित सहमति, अनुसंधान प्रोटोकॉल विकास, सुरक्षा निगरानी और नैतिक चुनौतियों जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। संवादात्मक व्याख्यानों और प्रश्नोत्तर सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों के ज्ञान का मूल्यांकन पूर्व एवं पश्चात परीक्षण के जरिये किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा संकाय सदस्यों, एमबीबीएस और स्नातकोत्तर छात्रों, नर्सिंग स्टाफ, क्लिनिकल रिसर्च कोऑर्डिनेटर्स, फार्मासिस्ट्स और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। पंजीकरण निःशुल्क था तथा प्रतिभागियों को उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के क्रेडिट घंटे व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा डॉ. आर. सी. पंत रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज हरदोई के प्राचार्य डॉ. जे. बी. गोगोई, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ के प्रोफेसर डॉ. अजय आर्य और संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार शामिल रहे। अतिथियों ने नैतिक अनुसंधान की आवश्यकता पर बल दिया। अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य एवं डीन प्रोफेसर डॉ. सी. पी. भैसोड़ा ने की। उद्घाटन अवसर पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के निदेशक शोध प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट और आचार समिति के सदस्य सचिव प्रोफेसर डॉ. वी. के. द्विवेदी ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। प्रमुख वक्ताओं में डॉ. डी. बी. के. द्विवेदी, डॉ. मुकेश शुक्ला (एम्स रायबरेली), डॉ. हेमंत कुमार दत्त, डॉ. उर्मिला पलड़िया, डॉ. पंकज कुमार वर्मा (जीएमसी हल्द्वानी), डॉ. मकरंद सिंह (जीएमसी बहराइच), डॉ. सुषवन दास गुधा और डॉ. मनीष भट्ट शामिल रहे। कार्यक्रम में डॉ. अनिल पांडेय, डॉ. उषा रावत, डॉ. चेता, डॉ. मेवा पुनेठा, डॉ. डी. सी. पुनेरा, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. राहुल दुबे, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. प्रीत इंदर सिंह, डॉ. वीना, डॉ. संदीप डबराल, विक्रांत नेगी, डॉ. आदित्य चौहान, डॉ. अंकित कौशिक, डॉ. मृगेन्द्र, डॉ. अनामिका, डॉ. कृति, डॉ. अंशुल और डॉ. आशीष जैन सहित अनेक वरिष्ठ और कनिष्ठ चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिभाग किया।