अल्मोड़ा में प्रथम रैंडमाइजेशन सम्पन्न, पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम चयनित

अल्मोड़ा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत सोमवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी प्रथम के चयन के लिए पहली रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की गई। यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार विशेषीकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। प्रक्रिया के तहत कुल 9059 कार्मिकों का रैंडमाइजेशन किया गया, जिनमें से 1516 को पीठासीन अधिकारी और 1516 को मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में चुना गया। इन अधिकारियों का चयन जनपद के सभी 11 विकासखंडों से प्राप्त कर्मचारियों के डेटा के आधार पर यादृच्छिक तरीके से किया गया। रैंडमाइजेशन के इस चरण में केवल पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम की ड्यूटी तय की गई है। चयनित कार्मिकों के अनुसार ही आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों और तैनाती की योजना तैयार की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य एक अत्यंत संवेदनशील और उत्तरदायित्वपूर्ण दायित्व है, जिसमें प्रत्येक नियुक्त अधिकारी की भूमिका अहम होती है। उन्होंने निर्देश दिए कि चयनित कार्मिकों को समय पर सूचना दी जाए और उनके प्रशिक्षण में सौ फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिवा पांडेय, निर्वाचन शाखा के कर्मचारी और तकनीकी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version