अगर चाहते हैं कम कीमत पर अच्छे महिला परिधान, तो आइये साँवरिया फैशन हब

अल्मोड़ा। नगर में साँवरिया फैशन हब नाम से महिला परिधान एवं ब्यूटी पार्लर की शुरुआत हुई है। प्रतिष्ठान का आज नगर के मिलन चौक के पास शगुन कॉम्प्लेक्स में शुभारंभ हुआ। प्रतिष्ठान स्वामी दीप चन्द्र भट्ट के अनुसार महिलाओं को कम कीमत पर अच्छा सामान देने का हमारा वादा है तथा ‘हमसे अच्छा हमसे सस्ता कोई नहीं’ का दावा करते हैं। दीप भट्ट के अनुसार हम सभी प्रकार के परिधान युवतियों एवं महिलाओं की फिटिंग के साथ देते हैं तथा कॉस्मेटिक आइटम्स भी महिलाओं की मांग पर रखे हैं और साथ ही महिलाओं के सजने संवरने के लिए ब्यूटी पार्लर भी है। प्रतिष्ठान में जाड़ों की कुर्तियां 250₹, विंटर वूलन कोट 250₹, साड़ी 80₹, ब्रांडेड जीन्स 399₹ से शुरू हैं तथा विभिन्न वैराइटी में उपलब्ध हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!