07/04/2022
अल्मोड़ा में हथकरघा ताम्र शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन
अल्मोड़ा। भारत सरकार हथकरघा उद्योग मंत्रालय के सहयोग से आयोजित हथकरघा ताम्र शिल्प प्रदर्शनी का गुरूवार को जिला मुख्यालय के एल0आर0 साह रोड, अल्मोड़ा में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है इससे स्थानीय ताम्र शिल्प में कार्य करने वाले उद्यमियों को लाभ मिलेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा ताम्र उद्योग के नाम से विख्यात है इस प्रकार के आयोजन से इस उद्योग को आगे बढ़ाने में लाभ प्राप्त होगा तथा उद्यमियों को बेहतर दाम मिलेगा निःसन्देह यह अल्मोड़ा के लिए एक अभिनव प्रयास है। यह प्रदर्शनी आगामी 13 अप्रैल, 2022 तक रहेगी। इस प्रदर्शनी में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल अन्य लोग उपस्थित रहे।