अल्मोड़ा: एक लाख से अधिक की चरस के साथ 2 गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश पर आज 5 दिसम्बर को उपनिरीक्षक बृजमोहन भट्ट ने चैकिंग लोधिया बैरियर के पास चैकिंग के दौरान ऑल्टो कार में सवार इन्दर सिंह मेहता पुत्र चंचल सिंह निवासी ग्राम अठखेत पोस्ट सैण राँकी, मुनस्यारी पिथौरागढ़ और हरीश सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम दाफा पोस्ट मडलकिया मुनस्यारी पिथौरागढ़ के कब्जे से 1.043 किलोग्राम (कीमत ₹ 104300) परिवहन करते हुए बरामद करने पर कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तगण पिथौरागढ़ से नशा करने हेतु चरस एकत्र कर हल्द्वानी ले जा रहे थे। जिन्हें गिऱफ्तार कर आल्टो कार को सीज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल-

उपनिरीक्षक बृजमोहन भट्ट
आरक्षी धनी राम
आरक्षी अजय कुमार
आरक्षी दीपक लुण्ठी


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version