खुशखबरी: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में उपभोक्ताओं की डिजिटल डिमांड पर आ गया है ऑनलाईन गेस्ट बाजार- आपके द्वार

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की जनता के खुशी की खबर सामने आ रही है। आम जनता की डिमांड पर पहली बार ऑनलाईन मार्केट बाजार में उतरने जा रहा है। आपको यह जानकर हर्ष होगा कि बागनाथ गेस्ट ऑनलाईन बाजार आपके द्वार पहॅुच गया है। इस ऑनलाईन बाजार के माध्यम से अब आप सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे-बैठे मनचाहे उत्पादों का आनंद उठा सकते है। गेस्ट बाजार आपके द्वार लंच, डिनर, फॉस्ट-फूड, बर्थ-डे समान, मिठाई तथा अन्य जरुरी सामग्री बस एक ऑर्डर पर आसान डिलीवरी में पहुंचाएगा।
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली शारदीय नवरात्र के शुभ मुहूर्त 18 अक्टूबर से ऑनलाईन बागनाथ गेस्ट बाजार आगाज करने जा रहा है। आप बागनाथ गेस्ट बाजार से जुड़ने के लिए गूगल प्ले-स्टोर से गेस्ट बाजार को डाउनलोड कर सकते है। गेस्ट बाजार आपके लिए ला रहा है कई छूट, ई पेमेन्ट की सुविधा के साथ नूडल, वेज सूप, दही-रायता, डोसा, दाल, सलाद, इंडियन वेज, नॉन पापड़ रोटी, राईस, भोजन थाली, स्पेशल थाली, पिज्जा, स्नैक्स, मोकटैल, चिकन, मटन, सूप, चाट, चाय, कॉफी, स्नैक्स, केक, बिस्कुट, नमकीन, ब्रेड सहित अन्य कई समाग्री घर बैठे मंगा सकते है। यहीं, नहीं गेस्ट बाजार के माध्यम से नगर के प्रतिष्ठित व्यवयासी भी अपने समान की ऑनलाईन करने का भी मौका दे रहा है। जिससे दुकानदार गेस्ट बाजार से जुड़ कर ऑनलाईन किफायती दामों में बिक्री कर रहे है। www.guestbazar.com साथ ही प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।