अल्मोड़ा के मुकेश नेगी रातोंरात बने करोड़पति, माई 11 सर्कल में जीते 1 करोड़

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: Dream 11 और माई 11 सर्कल जैसी क्रिकेट पर आधारित से लोग रातोंरात करोड़पति बन रहे हैं। इस बार लगातार उत्तराखंड से लोग आईपीएल में टीम बनाकर करोड़पति बन रहे हैं। पहले पिथौरागढ़ में चाय बेचने वाले करोड़पति बने, उसके बाद भिकियासैंण के युवक ने 2 करोड़ जीते, और अब चौखुटिया के मुकेश नेगी भी रातोंरात करोड़ पति बन गए हैं। आपको बता दें कि भूतपूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह नेगी के पुत्र मुकेश ने फैंटेसी लीग माई 11 सर्कल में आईपीएल मैच में पहली रैंक पाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं। मुकेश ने बताया कि उन्होंने रविवार को लखनऊ और दिल्ली के बीच हुए आईपीएल मैच में उनकी बनाई टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता है। बताया कि इसमें तीस लाख रुपये टैक्स काटकर शेष रकम उन्हें मिलेगी। मुकेश ऑरेकल कॉरपोरेशन नोएडा में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)

error: Share this page as it is...!!!!