अल्मोड़ा के इतिहास से रूबरू हुए 65 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के कार्यक्रम निदेशक समेत बिहार राज्य के 65 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों का दल रविवार को मल्ला महल अल्मोड़ा पहुंचा और राजकीय संग्रहालय का भ्रमण कर पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक जानकारियां प्राप्त की। राजकीय संग्रहालय के प्रभारी निदेशक डॉ चन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल के कार्यक्रम निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा एवं बिहार राज्य के 65 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों ने मल्ला महल अल्मोड़ा व राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा का भ्रमण किया। इस मौके पर उन्हें प्रभारी निदेशक संग्रहालय ने शैक्षिक जन जागरूकता के तहत सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के संस्कृति, इतिहास एवं पुरातात्विक महत्व से उनका ज्ञानवर्द्धन किया। इस मौके पर अखिलेश कुमार मौर्या, शिवराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जन्मेजय तिवारी आदि मौजूद रहे।