अल्मोड़ा जिला पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी

अल्मोड़ा। आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र भोज और जिले के चुनाव प्रभारी धीरेंद्र प्रताप द्वारा जारी सूची में 12 निर्वाचन क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। कांग्रेस ने ढौरा से पूजा आर्या, भैसाड़ी से गीता आर्या, नौगांव से मुन्नी आर्या, डुंगरा से हेमा देवी, खांकर से सुनीता कुंजवाल, सल्लाभाटकोट से शेलजा चम्याल, डोल से रजनी फर्त्याल, काभड़ी से भावना जोशी, धुरासंग्रोली से हिमांशु विष्ट, बल्टा से जीवन सिंह मेहरा, गोलनाकरड़िया से राजेन्द्र सिंह बिष्ट और खोला से बिशन सिंह बिष्ट को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस नेतृत्व ने विश्वास जताया कि ये सभी प्रत्याशी क्षेत्र में पार्टी की नीतियों को मजबूती से प्रस्तुत करेंगे और जनता का समर्थन हासिल कर कांग्रेस को जिला पंचायत में सशक्त उपस्थिति दिलाएंगे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!