अल्मोड़ा को कुमाऊँ मंडल से हटाने के विरोध में आप उपाध्यक्ष का दूसरे दिन भी दिन-रात का धरना जारी, लोगों का मिल रहा समर्थन: आप

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा को कुमाऊँ मंडल से हटाकर गैरसैंण कमिश्नरी में जोड़ने के सरकार के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन लोगों का समर्थन अमित जोशी को मिल रहा है।इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर के माध्यम से इस अभियान में लोगों को जोड़ना शुरू कर दिया है, जिसमें आम जनता इस अभियान से जुड़ कर इस आंदोलन को अपना समर्थन दे रही है। गौरतलब है कि आप उपाध्यक्ष आप कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर कल बैठ गए थे जहां वो और उनके साथी पूरे दिन और पूरी रात धरने स्थल पर ही बैठे रहे। उनकी मांग है कि सरकार गैरसैंण कमिश्नरी से अल्मोड़ा को हटाकर कुमाऊँ में ही रहने दे और यहाँ की जनभावनाओं का सम्मान करे। धरने पर बैठे आप उपाध्यक्ष ने कहा ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कुमाऊं और अल्मोड़ा की जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस फैसले को वापस न लिया जाय। जब तक सरकार इस विवेकहीन फैसले को वापिस नहीं लेती वो रात दिन चौघानपाटा अल्मोडा में आप कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे रहेंगे।

अल्मोड़ा को कुमाऊँ मंडल से हटाने के विरोध में आप उपाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चित कालीन धरना

आप उपाध्यक्ष अमित जोशी लगातार अल्मोड़ा को गैरसैंण में शामिल करने का विरोध करते आ रहे हैं । उन्होंने कहा, बीजेपी ने अल्मोड़ा और कुमाऊं की जनता से विश्वासघात किया और अल्मोड़ा सांस्कृतिक नगरी, जो कुमाऊं का मस्तक है उसे कुमाऊं से अलग करने का काम किया। जिसका वहां की जनता के साथ आम आदमी पार्टी भी लगातार विरोध कर रही है। अमित जोशी ने कहा, कुमाऊं और अल्मोड़ा की जनता की भावनाओं के साथ किए गए इस खिलवाड़ पर आप उपाध्यक्ष ने सरकार से इस फैसले को बदलने की मांग की है । उन्होंने सूबे के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मांग की कि गैरसैंण में कमिश्नरी के बजाय इसे स्थाई राजधानी घोषित कर, फैसले को वापिस लिया जाय ताकि अल्मोड़ा के साथ साथ कुमाऊं की जनभावनाओं का सम्मान हो सके।

आज धरने के द्वितीय दिवस पर जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, मनोज गुप्ता, एन एल साह, जगनमोहन फर्त्याल, नीलम डांगी, अखिलेश टम्टा, प्रकाश भट्ट, नीरज सिंह, रोहित सिंह, दानिश कुरेशी, दिनेश कुमार, सोहित भट्ट, सौरभ पांडे, खलील अहमद, संदीप नयाल, प्रकाश कांडपाल, आशीष रावत, हिमांशु बोरा, योगेंद्र अधिकारी, मूज्जमिल बेग, आशीष जोशी, भुवन जोशी, संजय पांडे, अजय टम्टा, अभय टम्टा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version