शिक्षकों की कमी से जूझता अल्मोड़ा होटल मैनेजमेंट संस्थान
एक शिक्षक के सहारे चल रहा संस्थान
अल्मोड़ा। जनपद मुख्यालय स्थित जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान में शिक्षकों के पद रिक्त होने के चलते छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है। विदित हो कि संस्थान में शिक्षकों के आठ पद होने के बावजूद यहां सात पद रिक्त चल रहे हैं। सिर्फ एक शिक्षक के सहारे संस्थान चल रहा है। यहां संस्थान में 08 शिक्षकों के सापेक्ष केवल एक शिक्षक स्थाई है और 07 शिक्षक संविदा पर शिक्षण कार्य कर रहे थे जिन्हें विगत माह से सेवा विस्तार नहीं मिला है। जिसके चलते एक शिक्षक के ऊपर पूरे संस्थान का भार है। वर्ष 1991 में स्थापित राजकीय होटल मैनजमेंट संस्थान में वर्तमान में 190 छात्र अध्ययनरत हैं। केवल एक शिक्षक के सहारे चल रहे संस्थान में छात्रों की पढ़ाई किस तरह होगी अपने आप में सोचनीय विषय है। छात्रों का कहना है कि संस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति की जाय जिससे उन्हें पढ़ाई में दिक्कत नहीं हो। उत्तराखंड में दो ही सरकारी होटल मैनेजमेंट के संस्थान हैं, एक देहरादून और दूसरा अल्मोड़ा में है। अल्मोड़ा होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में शिक्षकों की कमी होने के चलते छात्रों में काफी आक्रोश है। छात्रों ने बताया कि विगत 08 अगस्त को सत्र शुरू हो चुका है, पर 30 अगस्त से शिक्षक नहीं हैं। इतना बड़ा संस्थान होने के बावजूद भी यहां पर सिर्फ एक ही फैकल्टी है और 190 बच्चे यहां पर पढ़ाई कर रहे हैं। होटल मैनेजमेंट में विभागाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह मर्तोलिया ने इस बारे में कहा कि होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में फैकल्टी की कमी होने के चलते बच्चों की पढाई में व्यवधान आ रहा है। 30 अगस्त को संविदा शिक्षकों की सेवा समाप्त होने के बाद से सेवा विस्तार नहीं हुआ है। इस सम्बन्ध में उन्होंने पूर्व में ही शासन को पत्र भेजे हैं। संस्थान के प्रभारी प्रधानाचार्य उप जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने बताया कि संस्थान में निदेशालय स्तर से नियुक्तियां होती हैं व पूर्व में तैनात संविदा शिक्षकों की तैनाती अवधि समाप्त हो चुकी है, इस सम्बन्ध में पर्यटन निदेशालय को पत्र भेजा है वहां से निर्देश प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी।