1 जुलाई से 4 जुलाई तक अल्मोड़ा शहर सहित इन क्षेत्रों में शाम को रहेगी बत्ती गुल

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा में कई इलाकों में 1 जुलाई से 4 जुलाई तक रोज शाम को विद्युत कटौती रहेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 132 KV विद्युत उप संस्थान में 20 MVA ट्रांसफार्मर द्वितीय एवं तृतीय के ब्रेकरों को बदलवाने का अनुरक्षण कार्य करना है जिस हेतु 01 जुलाई 22 से 04 जुलाई 22 तक प्रतिदिन सायं 07 बजे से 09:30 बजे तक अल्मोड़ा शहर सहित विकासखंड हवालबाग, ताकुला, भैंसियाछाना, लमगड़ा, और धौलादेवी के समस्त क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version