15/05/2021
अल्मोड़ा में कोरोना के मामले बढ़े, आज आये 376 नए मामले

अल्मोड़ा। आज जनपद में आज कुल 376 कोरोना पॉजिटिव केस आये है। 3 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
जनपद के अब तक के आंकड़े-
कुल केस – 8942
डिस्चार्ज/ माइग्रेट – 7378
एक्टिव – 1456
मृत्यु – 108
आज के 376 मामलों में ब्लॉक ताकुला 78, ताड़ीखेत 38, द्वाराहाट 13, स्याल्दे 23, हवालबाग 11, लमगड़ा 84, स्याल्दे 23, रानीखेत लोकल 22, भैसियाछाना 31, भिकियासैण 02, धौलादेवी 16, चैखुटिया 1 के अलावा 35 केस अल्मोड़ा लोकल व आस-पास के स्थानों के है।