12/05/2021
आज अल्मोड़ा में आये 295 कोरोना संक्रमित

अल्मोड़ा। आज जनपद में आज कुल 295 कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं तथा 8 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
जिले के अब तक के आंकड़े-
कुल केस – 8159
डिस्चार्ज – 6545
एक्टिव – 1520
मृत्यु – 94
आज मिले कुल 295 संक्रमितों में ब्लॉक धौलादेवी 35, ताकुला 35, ताड़ीखेत 40, द्वाराहाट 29, सल्ट 12, भिकियासैण 17, लमगड़ा 42, स्याल्दे 07, लोधिया बैरियर 12, हवालबाग 18 के अलावा 48 केस अल्मोड़ा लोकल व आस-पास के स्थानों के है।