अल्मोड़ा: बार में हुई चोरी में सगे भाईयों सहित 03 गिरफ्तार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने बार में हुई चोरी के मामले का खुलासा किया है। बीती 06 अगस्त को वादी हयात सिंह बिरोड़िया ने कोतवाली अल्मोड़ा में 05 अगस्त की रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा शिवम बार रेस्टोरेंट के शटर का ताला तोड़कर बार से बियर, शराब की बोतलें व गल्ला तोड़कर गल्ले से 15 हजार रुपये, एसबीआई की कार्ड स्वैप मशीन तथा सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। प्राप्त तहरीर पर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 380/457 भादवि के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई। मामले में एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलासा व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु घटना स्थल के आसपास व नगर क्षेत्र में स्थापित विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहनता से अवलोकन कर ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से एफआईआर पंजीकृत होने के 06 घण्टों के भीतर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त पारस जोशी, लक्षित जोशी व आलोक कुमार उर्फ अक्कू को विवेकानंद कॉर्नर करबला के पास से गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तों के कब्जे से एसबीआई की एक कार्ड स्वैप मशीन, 06 बोतल बियर, 01 बोतल व्हिस्की व 10,250 रुपये नगद बरामद हुए। पुलिस द्वारा मामले में पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की गई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों में पारस जोशी व लक्षित जोशी दोनों सगे भाई है। जो पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे हैं और तीनों अभियुक्तगण नशे के आदि हैं। पुलिस टीम में एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, एनटीडी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बिशन लाल, कांस्टेबल केशव भौत, कांस्टेबल खुशाल राम, होमगार्ड महिपाल सिंह शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version