Almora ।। टनकपुर समेत तीन मार्गों में जाम रहे रोडवेज बसों के पहिए, जाने अल्मोड़ा के ऐसे ही और अपडेट्स
अल्मोड़ा। चालकों की कमी से अल्मोड़ा रोडवेज डिपो से बसों का नियमित संचालन नहीं हो पा रहा है। जिस वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी डिपो से नियमित 20 सेवाओं में से तीन मार्गों में बसों के पहिए जाम रहे।
बौद्धिक संपदा अधिकार पर हुई ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित
राजकीय डिग्री कॉलेज गुरूड़ाबांज में शुक्रवार को बौद्धिक संपदा अधिकार पर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें पेटेंट एवं कॉपीराइड पर सारग्रभित चर्चा की गई। इस मौके पर डॉ. संजीव आर्या ने शिल्पकला, हस्तशिल्प के बारे में जानकारी दी। यहां प्राचार्य डॉ. राम अवतार, डॉ. मंजू चंद्रा, डॉ. मनोज भोज, देवेंद्र कुमार, जसवीर समेत कई छात्रों ने प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी व उत्तराधिकारी संगठन की बैठक कल
उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी व उत्तराधिकारी संगठन की ओर से कल यानी रविवार को गांधी पार्क में बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें नई कार्यकारणी का गठन होगा। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की समस्याओं और इंदोर में आयोजित होने वाले महासम्मेलन की चर्चा होगी।
निकाली गई निविदा निरस्त करने की मांग
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने पालिका की ओर से आउटर्सोसिंग एजेंसी के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्ति को निकाली गई निविदा को निरस्त करने की मांग की है। मामले में संघ ने पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि संघ की ओर से ठेका प्रथा का लगातार विरोध किया जा रहा है।
पूर्व में कई बार आंदोलन भी किए जा चुके है। कहा कि मार्च में आयोजित बोर्ड बैठक में आउटर्सोस एजेंसी के माध्यम से कर्मचारियों को रखे जाने पर आपत्ति जताई थी। लेकिन इसके बाद भी एजेंसी हायर करने के लिए निविदा निकाली गई है।
जिसका संघ पूरजोर विरोध करता है। मांग करते हुए ज्ञापन में कहा कि बोर्ड की ओर से रखे गये पर्यावरण मित्रों को बोर्ड की स्वीकृति के तहत ही रखा जाए। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
परीक्षाओं को लेकर पीएम मोदी ने दिए छात्रों को टिप्स
हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन संबोधन को सुना। शुक्रवार को नई दिल्ली ताल कटोरा स्टेडियम से परीक्षा कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन भाग लिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने छात्र छात्राओं को परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने संबंधी कई टिप्स दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हेमा प्रसाद और संचालन डॉ. सीपी वर्मा ने किया। जबकि छात्रा ज्योति जोशी, हिमानी पांडे, प्रीति बिष्ट, पिंकी खड़ायत, आशा बोरा, आशा रतूड़ी, गीता बोरा, प्रीति कांडपाल आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर परिचर्चा को ध्यानपूर्वक सुना गया। प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का परीक्षाओं में अनुपालन करने शपथ भी ली गई।
RNS/DHNN