एसएसपी के निर्देशन में चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

अल्मोड़ा। सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सीओ यातायात, समस्त थाना प्रभारी, यातायात निरीक्षक और इंटरसेप्टर प्रभारी को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में शनिवार को निरीक्षक यातायात दरबान सिंह के नेतृत्व में अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस तथा रश्मि भट्ट, एआरटीओ (ई) के नेतृत्व में परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति प्रेरित किया गया। अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, तीन सवारी न बैठाने, रैश ड्राइविंग से बचने, टैक्सी चालकों को सीट बेल्ट के उपयोग का महत्व समझाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, ओवर स्पीडिंग से बचने और शराब पीकर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को हरसंभव सहायता देने की अपील की गई।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version