स्कोर्पियो से हरियाणा मार्का 350 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

अल्मोड़ा। मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं एस0ओ0जी0 को रात्रि चैंकिंग एवं तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर भतरौखान पुलिस ने दो तस्करों से 350 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बरामद की है। दिनाॅक 8 नवम्बर को घट्टी तिराहे में थानाध्यक्ष अनीश अहमद, उ0नि0 अमरपाल सिंह, का0 सतपाल सिंह, का0 मौ0 मंसूर, द्वारा चैकिंग के दौरान स्कार्पियो संख्या- यूए-08जे-0016 में करमवीर खोखर पुत्र हुकुम सिह खोखर निवासी कंसाली चोक, रोहतक हरियाणा, राजीव कुमार पुत्र खेम चन्द निवासी शिवाजी कॉलोनी रोहतक हरियाणा के कब्जे से हरियाणा मार्का की 350 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत-1,57,500 रूपये) बरामद की है। उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि चैंकिंग के दौरान स्कोर्पियो को चैक किये जाने पर उक्त दोनों व्यक्तियों के कब्जे से अवैध शराब बरामद की गयी है। पूछताछ पर इन्होंने बताया कि शराब हरियाणा से बासोट राजस्व क्षेत्र भतरौंजखान में बेचने हेतु ले जा रहे थे, जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर इनके विरूद्व थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर दोनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है। मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्व लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।