व्यापारी हितों में अल्मोड़ा रानीखेत रहेंगे साथ, व्यापारी विरोधी नीतियों में साथ लड़ेंगे लड़ाई

रानीखेत/अल्मोड़ा। मिठाई में वैधता तिथि अंकित करने और सरकार द्वारा कोई भी छूट व्यापारियों को ना देने को लेकर एक संयुक्त बैठक अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल और रानीखेत नगर व्यापार मंडल के बीच हुई। दोनों नगरों के पदाधिकारियों ने व्यापारी हितों में कोई भी लड़ाई साथ लड़ने का निर्णय किया। पदाधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 में जहाँ एक तरफ व्यापारी का व्यापार और आर्थिक स्थिति बिल्कुल ही कमजोर हो गई है, वहीं सरकार द्वारा नए नए नियम निकालकर बेवजह छोटे व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है। मिठाई व्यापारियों की तो 5 महीने दुकानें बंद रही और कुछ ने तो व्यापार ही बदल दिया तथा ऐसा ही हाल रेस्टोरेंट और अन्य व्यापार का है। ऐसे में सरकार मदद ना करके नए नए नियम थोप रही है, किसी भी थोपे गए नियम का हम विरोध करते हैं, बैठक में अल्मोड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, रानीखेत व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवत बिष्ट, सचिव अल्मोड़ा व्यापार मंडल मयंक बिष्ट, उपाध्यक्ष रानीखेत दीपक अग्रवाल, व्यापारी पवन साह, भगवान लटवाल, सोनू सिद्दीकी आदि मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!