क्वीन चेस एकेडमी का शुभारंभ

अल्मोड़ा। नगर में रविवार को शतरंज सीखने के लिए क्वीन चेस एकेडमी का शुभारंभ हुआ। अकादमी के संचालक संतोष कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल, वीडियो गेम एवं सोशल मीडिया आदि के दुष्प्रभावों से बचने के लिए बच्चों को शतरंज सीखना आवश्यक हो गया है। जिससे बच्चों के मानसिक विकास, एकाग्रता, धैर्य का विकास होगा एवं भविष्य में बच्चे शतरंज के क्षेत्र में अपना कैरियर भी बना सकते हैं। इस अवसर पर शतरंज कोच योगेश पांडेय, विजय बंगारी आदि लोग उपस्थित थे। शतरंज़ अकादमी नगर के अंजलि हॉस्पिटल के समीप स्थित है।


Exit mobile version