अल्मोड़ा पुलिस ने सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों को दी विदाई

अल्मोड़ा। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे उपनिरीक्षक दूरसंचार पूरन सिंह नित्वाल व अपर उपनिरीक्षक विपिन चन्द्र जोशी के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से साझा किया तथा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं मेहनत लगन से करते हुए हमेशा अपने उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा उपनिरीक्षक दूरसंचार पूरन सिंह नित्वाल व अपर उपनिरीक्षक विपिन चन्द्र जोशी के पुलिस विभाग में नियुक्त रहते हुए उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन व ईमानदारी से किये गये कार्यो की सराहना की गई व सेवानिवृत्त हो रहे दोनों पुलिस कर्मियों को फूल माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह के दौरान मंच संचालन अपर उपनिरीक्षक दामोदर कापड़ी द्वारा किया गया। विदाई समारोह के अवसर पर सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुंवर, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण व सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version