अल्मोड़ा पुलिस ने नियमों के उल्लंघन करने वालों पर लगाया 1.10 लाख जुर्माना

अल्मोड़ा। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने जनपद के पुलिस कार्मिकों को ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान/पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग/गंदगी करने व यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा 07 और 08 जून को ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक एवं पर्यटक स्थलों के आस- पास शराब पीकर हुडदंग करने और गंदगी करने पर 57 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही कर 14,850 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं अल्मोड़ा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 195 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 95,500 रूपये जुर्माना वसूला गया है। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एल्कोहोल ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग व ई चालान मशीन से चालानी कार्यवाही की गई।

error: Share this page as it is...!!!!