नगर में उत्पात मचा रहे 04 गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद

अल्मोड़ा। नगर में उत्पात मचाते हुए अराजकता व भय का माहौल पैदा करने वाले 04 लोगों को चिह्नित कर पुलिस ने दबोच लिया है। ये लोग नगर में अलग-अलग लोगों से मारपीट व गाली गलौच करने, जान से मारने की धमकी देने तथा एक धार्मिक स्थल पर उत्पात मचाने के मामलों में लिप्त पाए गए हैं। इधर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने चेताया है कि नगर में उत्पात व अराजकता फैलाने को वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मारपीट के पहले मामले में नगर निवासी वादी दीपक वर्मा ने स्वयं के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट व गाली-गलौज किए जाने तथा रिवाल्वर सिर पर सटाकर जान से मारने की धमकी देने संबंधी तहरीर कोतवाली अल्मोड़ा में दी थी। दूसरे मामले में वादी संजय खम्पा ने भी उनके साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर चोटिल करने की तहरीर दी थी। तीसरे मामले में वादी जब्बार खान ने तहरीर सौंपी थी कि शनिवार की रात में कुछ लोगों ने जामा मस्जिद के पास गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी दी और तोड़फोड़ की गई। वहीं चौथे मामले में वादी हर्षित तिवारी ने भी स्वयं के साथ मारपीट, गाली-गचौल व जान से मारने की धमकी के संबंध में तहरीर दी। सभी मामलों में कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर दर्ज हुई। शहर में अराजकता फैलाने, मारपीट, गाली गलौच करने तथा जान से मारने की धमकी देने संबंधी इन मामलों पर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने संज्ञान लिया और सीओ व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को तत्काल अराजकता फैलाने वाले इन व्यक्तियों को ​चिह्नित कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस टीम गठित हुई और टीम ने गहन छानबीन शुरू की। वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में गठित टीम ने गहन सुरागरसी-पतारसी की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। इससे इन घटनाओं में लिप्त 04 आरोपियों को चिह्नित कर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इनके आलवा उक्त घटनाओं में शामिल 03 नाबालिगों की भी संलिप्तता पाई गई है। जिन्हें पुलिस ने प्रभार में लेकर आवश्यक कार्यवाही की है। घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तपन साह पुत्र स्व. गणेश लाल साह, निवासी गंगोला मौहल्ला, थाना अल्मोड़ा, आशु पवार उर्फ आशुतोष पवार पुत्र रुप लाल निवासी लाला बाजार, थाना अल्मोड़ा, शिवम कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी जसपुर खुर्द, उधमसिंहनगर तथा हिमांशु बिष्ट पुत्र राजेन्द्र सिंह बिष्ट, निवासी चौक बाजार, थाना अल्मोड़ा शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संतोष तिवारी व दिनेश सिंह परिहार, अपर उप निरीक्षक जयपाल सिंह व नवीन सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार व कपिलदेव राठी व कांस्टेबल खुशाल राम आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version