18/03/2024
अल्मोड़ा: 20 एवं 21 मार्च को मतदान कार्मिकों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ हेतु मतदान कार्मिकों को आगामी 20 एवं 21 मार्च को प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया जाना निर्धारित है, जिसमें कार्मिकों को सामान्य प्रशिक्षण के पश्चात् ईवीएम, वीवीपैट का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। उन्होंने बताया कि 20 मार्च को प्रातः 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक ऑडिटोरियम एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा में कुल 783 कार्मिकों एवं उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा अल्मोड़ा में 641 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 21 मार्च को प्रातः 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक ऑडिटोरियम एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में 780 कार्मिकों एवं उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा अल्मोड़ा में 636 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।