क्वारब पुल मलबा आने से क्षतिग्रस्त, यह रहेंगे वैकल्पिक मार्ग

अल्मोड़ा। हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 87 पर क्वारब पुल के पास भारी मात्रा मे मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है जिससे पुल को भी क्षति हुई है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुल की तकनीकी जाँच के उपरांत मार्ग को खोला जाएगा। मोटर मार्ग सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है, अल्मोड़ा आने व जाने वाले सभी वाहन रानीखेत खैरना एवं खुटानी – शहरफाटक – मोतियापाथर लमगड़ा होते हुए जाएंगे। यह पुल नैनीताल जनपद को अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद से जोड़ने वाला मुख्य पुल है।


Exit mobile version