दुग्ध संघ में जांच को पहुंचे अधिकारी, खंगाले दस्तावेज
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा दुग्ध संघ में शिकायतों की जांच को जांच अधिकारी प्रबंधक पीएंडआई यूसीडीएफ डॉ पी एस नागपाल अल्मोड़ा पहुंचे। दुग्ध संघ में उन्होंने लग रहे आरोपों की जांच की। विदित हो कि अल्मोड़ा दुग्ध संघ में काफी समय से शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस सम्बन्ध में जांच को प्रबंधक पीएंडआई यूसीडीएफ डॉ पी एस नागपाल जांच अधिकारी नियुक्त किए गए थे। शुक्रवार को जांच अधिकारी डॉ पी एस नागपाल अल्मोड़ा दुग्ध संघ कार्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने जांच की। उन्होंने बताया कि उन्हें जांच के लिए आदेश मिले थे जिस पर वह जांच करने अल्मोड़ा पहुंचे हैं। आरएनएस से बातचीत में उन्होंने बताया कि 2020-21 में बोर्ड के द्वारा किए गए गोवा भ्रमण के सम्बन्ध में उन्हें जांच रिपोर्ट देनी है जिसमें खर्च ढाई लाख से अधिक का है और यह भ्रमण कार्यक्रम टेंडर आधारित होना चाहिए था जबकि कोटेशन के आधार पर किया गया। उन्होंने बताया कि अन्य जांच बिंदुओं में संस्था में ठेकेदार के माध्यम से नियुक्त कर्मचारी की तनख्वाह बढ़ाने के सम्बन्ध में निदेशक से अनुमोदन नहीं लिया गया तथा इनके अतिरिक्त अन्य आरोपों की वह जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि वह एक माह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर देंगे।