मौसम के अलर्ट को देखते हुए 10 से 12 जुलाई तक अल्मोड़ा जनपद के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में रहेगा अवकाश

अल्मोड़ा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम के अलर्ट को देखते हुए अल्मोड़ा जनपद के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक जिलाधिकारी द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत तथा छात्र -छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनॉंक 10 जुलाई, 2023 से 12 जुलाई 2023 तक जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 03 दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक माध्यमिक, उच्च प्राथमिक/प्राथमिक, मिनिस्ट्रीयल, अनुसेवक एवं संविदा कर्मचारी समयानुसार अपने-अपने विद्यालय/कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!