दन्या में एनएच ने हटाया अतिक्रमण
अल्मोड़ा। हाईकोर्ट के राजमार्गों और सड़कों के किनारे हुए अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद दन्या में एनएच ने बड़ी कार्रवाई की। ज्ञात हो कि हाईकोर्ट ने पूरे प्रदेश में राजमार्गों और सड़कों के किनारे से सरकारी और वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। अदालत ने सभी जिलाधिकारी और प्रभागीय वनाधिकारियों को क्रियान्वयन रिपोर्ट चार सप्ताह में पेश करने को कहा था। इसी क्रम में बुधवार को दन्या कस्बे में एनएच के अधिकारियों व तहसील के कर्मचारियों व पुलिस बल के साथ दन्या कस्बे में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिसमे एनएच एई की अगुवाई में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिसमें लोगों के टिन शेड हटवाए गए व कुछ लोगों के खोखे खोमचे तोड़े गए। तहसीलदार भनोली बरखा जलाल ने बताया कि तहसील व थाना दन्या की संयुक्त टीमें अतिक्रमण क्षेत्र में तैनात की गई हैं। क्षेत्र से एनएच विभाग अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रहा है जिसके लिए पहले से हाईकोर्ट ने आदेशित किया है। पूरी शांति व्यवस्था में अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है। अतिक्रमण हटवाने वालों में एनएच के एई किशन बिष्ट व जेई गजेंद्र सिंह, कानूनगो सृष्टि बहुगुणा व लेखपाल दन्या चंदन सिंह राठौर, लेखपाल बराकूना आनंद राम व थाना दन्या से चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह, कांस्टेबल सुशील राणा, कांस्टेबल देवेंद्र चावला व हाईवे पेट्रोल पुलिस के कर्मचारी मौजूद थे।