कांंग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने शेराघाट में किया धुंआधार जनसम्पर्क, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कांंग्रेस कार्यकर्ताओंं की दर्जनों टोलियों ने घर घर किया जनसम्पर्क

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा विधानसभा से कांंग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने आज ग्राम मल्ली नैनी, तरूला, न्योली, बमोरी, सेराघाट, जिंगल, उमेर, खाटबे, मल्ली नाली, तल्ली नाली में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्हें जनता का अपार जनसमर्थन मिला। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में हुई बेरोजगारी, महंगाई तथा अवरुद्ध विकास से जनता बेहद त्रस्त हो चुकी है। जनसम्पर्क के दौरान जगह जगह लोगों ने मनोज तिवारी का स्वागत भी किया तथा अपने पूर्ण समर्थन के लिए आश्वस्त भी किया।मनोज तिवारी के साथ जनसम्पर्क में जिला पंचायत सदस्य संजय वाणी, जगदीश पाण्डे, राजन प्रसाद, दौलत सिंह, विजय कुमार, सुरेश भट्ट, भुवन पाण्डे, त्रिलोचन उप्रेती, बस्सू भाई, आशु भट्ट, गणेश चम्याल, दानसिंह, सैंडी, गोविन्द सिंह नेगी, प्रताप सिंह, सूरज आदि लोग रहे। इसके अलावा कांंग्रेस कार्यकर्ताओंं ने ललिता सिराड़ी के नेतृत्व में दुगालखोला में जनसम्पर्क किया जहां नन्दी देवी, भगवती देवी, विमला देवी, प्रेरणा, शोभा देवी, लीला देवी उनके साथ रहे।

 जोशीखोला में जनसम्पर्क करने वालों में भारती रावत, माया गैड़ा, ज्योति त्यागी, मिनी रावत, लक्षिता रावत, हंसा पाण्डे, हेमा पाण्डे, रोहित बिष्ट रहे। सिकुड़ा में जनसम्पर्क करने वालों में लता तिवारी, गोपा नयाल, राधा बिष्ट, राधा तिवारी, लीला जोशी, प्रीति बिष्ट, उमा कोरंगा, पूनम आर्या शामिल रहे। इसके अलावा खत्याड़ी, पाण्डेखोला, भनार, रामकृष्ण धाम, बाड़ी, तल्ला ओढ़खोला, करबला, माल में जनसम्पर्क करने वालों में त्रिलोक चन्द्र जोशी, शशांक तिवारी, नारायण दत्त पाण्डे, हाजी नूर अकरम खान शामिल रहे। रोहन आर्या के नेतृत्व में गोलना करड़िया में जनसम्पर्क करने वालों में अमित कुमार,सुमित कुमार, गौरव लाल, महिपाल बिष्ट, आशीष कुमार, मनोज कुमार, अजय कुमार, सोनू कुमार, नीरज टम्टा आदि लोग शामिल रहे। पाण्डेखोला में कमल कोरंगा के नेतृत्व में प्रमोद कुमार, सूरज कुमार, नवल किशोर, उज्जवल जोशी, पुनीत प्रभात, राहुल कुमार, सचिन आर्या, नीरज अधिकारी ने जनसम्पर्क किया। टम्टा मोहल्ला में राधा टम्टा, कमला देवी, विमला देवी, शान्ति थापा, कमला जोशी, कुनाल टम्टा आदि ने जनसम्पर्क किया। सरकार की आली में सरिता टम्टा, सुनीता टम्टा, रिया टम्टा, राज टम्टा ने जनसम्पर्क किया। इसके अलावा कांंग्रेस कार्यकर्ताओंं ने आज एडम्स, ढूंगाधारा, जाखनदेवी, कर्नाटकखोला, रैलापाली, रानीधारा, राजपुरा, नियाजगंज, टम्टा मोहल्ला, बाजार, गंगोला मोहल्ला सहित खासपर्जा का भ्रमण कर जनसम्पर्क किया।


Exit mobile version