चुनाव के दृष्टिगत बैरियरों में चल रही सघन चैकिंग, डेढ़ लाख से अधिक कीमत के गांजे के साथ 2 गांजा तस्कर आए पकड़ में

अल्मोड़ा। आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष/सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर जनपद के प्रत्येक बैरियरों एवं थाना क्षेत्रों में चल रही सघन चैकिंग एवं युवाओं को नशे से बचाने हेतु चलाये जा रहे अभियान “Youth Against Drugs” के अन्तर्गत सघन चैकिंग की जा रही है। शनिवार 29 जनवरी को थानाध्यक्ष भतरौजखान/FST, SST टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मोहान सहायता केन्द्र में मोटरसाइकिल (संख्या- UK06-S-0423) में सवार 2 व्यक्तियों के कब्जे से 10.390 किलोग्राम गांजा (कीमत- 155850/- रूपये) बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। नशा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज की कार्यवाही की गयी।

थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने बताया कि चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये दोनों व्यक्ति गांजा अधिक दामों में बेचने हेतु मुरादाबाद ले जा रहे थे। विक्रेता एवं खरीददार की भूमिका की जांच की जा रही है। आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष कराए जाने हेतु लगातार बैरियरों पर FST एवं SST एवं अर्द्धसैनिक बलों के साथ संयुक्त रूप से सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

अभियुक्तों का विवरण-
मो0 आरिफ (22 वर्ष) पुत्र लईक निवासी ग्राम फौलादपुर, ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उ0प्र0
मो0 आरिफ II (23 वर्ष) पुत्र महमूद हसन निवासी बिजलीघर के पीछे नई बस्ती वार्ड नं0 22, ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उ0प्र0

 

संयुक्त टीम में ये रहे शामिल-

अनीश अहमद, थानाध्यक्ष भतरौजखान
रमेश चन्द्र जोशी (मजिस्ट्रेट FST)
उ0नि0 विनोद घई FST
हे0का0प्रो0 करतार सिंह SST
का0 सुरेश कोरंगा SST
का0 संदीप सिंह थाना भतरौजखान
ASI ITBP हरबीर सिंह, का0 गोपाल सिंह, का0 नरेश कुमार, का0 राजेन्द्र कुमार

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version